लालू यादव के चुनौती को नित्यानंद ने किया स्वीकार, कहा- आप अपने परिवार से किसी को भी उजियारपुर से चुनाव लड़ने के लिए भेज दीजिए
बीजेपी की ओर से मंगलवार को यदुवंशी मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इसको लेकर राजद प्रमुख लालू यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा, 'मेरा तेजप्रताप अगर चुनाव में तुम्हारे खिलाफ खड़े हुए तो तुम्हारी जमानत जब्त हो जाएगी. अब लालू यादव के उस चुनौती को नित्यानंद ने स्वीकार करते हुए कहा कि आप अपने परिवार से किसी को भी उजियारपुर से चुनाव लड़ने के लिए भेज दीजिए. अगर मैं हार गया तो बिहार की चुनावी राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद ने लालू यादव चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि "मैं चुनौती के लिए तैयार हूं और चुनौती दे भी रहा हूं. लालू जी से प्रार्थना और आग्रह है कि आप अपने परिवार से किसी को भी उजियारपुर से चुनाव लड़ने के लिए भेज दीजिए. अगर मैं हार गया तो बिहार की चुनावी राजनीति से संन्यास ले लूंगा और भाजपा का बूथ अध्यक्ष बनकर जीवन भर काम करूंगा. अगर आपके परिवार का सदस्य पराजित हो गया तो आप बिहार की राजनीति से संन्यास ले लीजिएगा, मेरी चुनौती और विनती को स्वीकार करिये.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कई बार राष्ट्रीय जनता दल में आने के लिए मुझ पर दबाव बनाया था. कई मुकदमे भी कराए थे, लेकिन मैंने कभी भी बीजेपी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि मैं जेल में रह जाऊंगा लेकिन भाजपा की सदस्यता नहीं छोडूंगा. कृष्ण और कंस की लड़ाई को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि जो सत्य के रास्ते पर चल रहा है, वही कृष्ण का वंशज हो सकता है. जो भ्रष्टाचार परिवारवाद और अवैध तरीके से धन संपत्ति अर्जित करने के रास्ते पर चल रहा है वही कंस का वंशज है. गृह राज्य मंत्री ने दावा किया कि बड़ी संख्या में यादव जाति के लोग भाजपा की ओर मुखातिब है और आने वाले दिनों में ये सिलसिला बढ़ने वाला है.