Movie prime

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी पार्टी बनाने का ऐलान

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. बता दें कि गुलाम नबी आजाद काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार गुलाम नबी आजाद अपनी पार्टी बनाएंगे. 

Ghulam Nabi Azad resigns from Congress; says all decisions were being taken  by Rahul Gandhi or

आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वे नई पार्टी बनाएंगे. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति से जम्मू कश्मीर की राजनीति में लौटने के भी संकेत दिए. आजाद ने कहा, मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में हम अपनी पार्टी बनाएंगे. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी देखेंगे. 

इतना ही नहीं  गुलाम नबी आजाद बीजेपी में शामिल होंगे?  इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, मेरे विरोधी यह बात तीन साल से बता रहे हैं. उन्होंने मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी बीजेपी नेता का फोन आया. इस पर आजाद ने कहा कि भाजपा के नेता मुझे क्यों फोन करेंगे, हम बीजेपी में थोड़ी हैं. 

Ghulam Nabi Azad quits Congress, blames Rahul Gandhi for party's debacle |  Mint