BSSC की दोनों पाली की परीक्षा हो रद्द, विजय सिन्हा ने कहा- पेपर लीक की हो सीबीआई जांच

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बड़ा फैसला लेते हुए पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस संबंध में आयोग ने आदेश भी जारी किया है. वहीं अब इस मामले को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब दोनों पाली का प्रश्नपत्र लीक हुआ है तो सिर्फ एक पाली की ही परीक्षा क्यों रद्द की गई है, जबकि दोनों पाली की परीक्षा रद्द होनी चाहिए थी.
विजय कुमार सिन्हा कहा है कि सरकार राज्य के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का हनन करना बंद करे और BSSC और BPSC पेपर लीक की जांच CBI से कराए. उन्होंने सरकार पर जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है. विजय सिन्हा ने कहा कि, बीपीएससी और बीएसएससी के अंदर हस्तिनापुर के ऐसे गुलाम लंबे समय से बैठे हुए हैं, जिनपर कई बार आरोप लग चुके हैं. नीतीश कुमार के भीतर अगर थोड़ी सी भी ईमानदारी बची हुई है तो पूरे मामले की सीबीआई या हाई कोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराएं.