नीतीश की होने वाली समाज सुधार यात्रा को नित्यानंद राय ने दिया नया नाम, कहा- ये हताशा की यात्रा

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे बिहार की महागठबंधन सरकार पर खूब बरसे. नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार की जनवरी में शुरू होने वाली समाज सुधार यात्रा पर कहा कि ये हताशा की यात्रा है. उन्होंने कहा कि, 17 साल हो गए नीतीश कुमार काे बिहार का शासन चलाते हुए, लेकिन अब उन्हें याद आया कि जनता की सुध ली जाए.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, बिहार को फिर से जंगलराज बनाने की कोशिश की जा रही है. लोगों की मौत हो रही है, हत्या-बलात्कार और डकैती का सिलसिला जारी है. लोग वर्तमान शासन से परेशान है समय आने पर जनता ऐसे बड़बोले नेताओं को जवाब देने का काम करेगी।
इतना ही नहीं आगे नित्यानंद ने कहा कि, नित्यानंद राय ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के साथ रही तब तक बिहार का विकास होते रहा है. यह बात बिहार के लोग भी जानते हैं कि सड़क का निर्माण हुआ है, रेल लाइन का निर्माण हुआ है, 24 घंटे बिजली मिल रही है. यह सब भारतीय जनता पार्टी की देन है. केंद्र सरकार ने बिहार को लगातार आगे बढ़ाया है और सभी योजनाओं का लाभ बिहार को मिलता रहा है. आज नीतीश कुमार बीजेपी को लेकर जो कुछ बोल रहे हैं वो कहीं से भी उचित नहीं है.