Movie prime

शराब से मौत पर कोई मुआवजा नहीं: नीतीश कुमार

 

बिहार में जहरीली शराब से मौतों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. छपरा शराब कांड में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों द्वारा लगातार उठाया जा रहा है. वहीं जीतन राम मांझी समेत नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मरने वाले लोगों के परिवारों को  मुआवजी देने की मांग की है.  मगर सदन में मुख्यमंत्री ने साफ़ - साफ़ कह दिया है कि, शराब से मरने वालों के लिए कोई मदद नहीं है हमारे पास. 

सीएम नीतीश कुमार सदन मे आग-बबूला ,स्पीकर से खरी-खोटी सुना बोले- इस तरह से  नहीं चलेगा सदन

सदन में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन कहते है कि,  शराब से मरने वालों के लिए कोई मदद नहीं है. जहरीली शराब से मौत पर कोई हमदर्दी नहीं है. शराब से मौत पर कोई मुआवजा नहीं है. शराब पीना बहुत गंदी बात है. पूरे देश में जहरीली शराब पीने से मौत हो रही है. शराब पियोगे, तो मरोगे. सीएम ने कहा कि शराब पीकर मरने वालों से कोई सहानुभूति नहीं है. हाथ जोड़कर बोलते हैं शराब छोड़ दीजिए. शराब के समर्थन में बोलने वालों की मत सुनिए. BJP झगड़ा करवा रही है. BJP शासित राज्यों में भी जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं. 

अरे! तुम बोल रहे हो…", शराबबंदी के मुद्दे पर फिर सदन में आगबबूला हुए नीतीश