तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 31 अगस्त को आ रहे पटना, CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी से होगी मुलाकात
Updated: Aug 30, 2022, 13:10 IST

बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति हलचल तेज हो गयी है. एक ओर जहां गृहमंत्री दो दिवसीय पदौरे पर बिहार आ रहे हैं तो दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कल पटना आयेंगे. जी हां 31 अगस्त को केसीआर दोपहर के भोजन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलेंगे.
आपको बता दें कि केंद्र की सत्ता में बैठे बीजेपी को बेदखल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने में लग गए हैं. पिछले दिनों उनकी कई नेताओं से फोन पर बातचीत भी हुई थी. वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी के खिलाफ मुहिम रंग लाती दिख रही है.