AIMIM ने फिर जताई महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा, राजद सुप्रीमो को लिखा पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक समीकरणों में हलचल शुरू हो चुकी है। इस बीच AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर आगामी चुनाव में महागठबंधन में शामिल किए जाने की अपील की है।
यह पत्र AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने लिखा है। उन्होंने इस पत्र में साफ किया कि AIMIM 2015 से बिहार की राजनीति में सक्रिय है और हमेशा कोशिश करती रही है कि धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) वोटों का विभाजन ना हो, जिससे सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोका जा सके।

पूर्व में भी जताई थी इच्छा, मगर प्रयास असफल रहे
पत्र में अख्तरुल ईमान ने लिखा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी पार्टी ने महागठबंधन में शामिल होने की मंशा जाहिर की थी, लेकिन ये प्रयास सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि AIMIM का रुख स्पष्ट और सदा से सहयोगात्मक रहा है।
2025 चुनाव की तैयारी में फिर से एकजुटता की मांग
अख्तरुल ईमान ने लिखा, "वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र हम फिर से यह आग्रह करते हैं कि AIMIM को महागठबंधन में शामिल किया जाए। हमने राजद, कांग्रेस और वाम दलों के वरिष्ठ नेताओं से इस विषय में मौखिक और टेलीफोनिक बातचीत की है, जिसकी खबरें मीडिया में भी आई हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, "यदि सभी सेक्युलर पार्टियां मिलकर एकजुट होकर चुनाव लड़ती हैं, तो न केवल वोटों का बंटवारा रोका जा सकता है बल्कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना भी सुनिश्चित किया जा सकता है।"
पत्र के अंत में AIMIM नेता ने लालू यादव से आग्रह किया है कि वे इस प्रस्ताव पर सकारात्मक और शीघ्र निर्णय लें, ताकि रणनीति को समय रहते लागू किया जा सके।