अखिलेश सिंह बोले- बीजेपी की नीतियां CM से मेल नहीं खातीं, वे NDA में असहज महसूस कर रहे, बीजेपी कुछ चलने नहीं दे रही

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की आरजेडी सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के बयान पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बीजेपी से अलग होंगे तब यह सवाल उठेगा कि महागठबंधन में लिया जाए या नहीं.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए में असहज महसूस कर रहे हैं. उनका असहज महसूस करना स्वाभाविक है. बीजेपी नीतीश का कुछ भी चलने नहीं दे रही है. बीजेपी की नीतियां नीतीश से मेल नहीं खाती हैं. फैसला नीतीश को लेना है कि बीजेपी से अलग होंगे या नहीं.
अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार आ रहे हैं. बापू सभागार और कांग्रेस कार्यालय में उनके दो कार्यक्रम होने हैं. इसकी तैयारियों में हम जुटे हुए हैं. राहुल गांधी ही मोदी की नीतियों को चुनौती दे रहे हैं. गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. वह अपनी बात कहेंगे, हम लोग अपनी बात कहेंगे. वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, कोई निर्णय लेना होगा तो लेंगे.

आरजेडी और कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज में एक-दूसरे को न बुलाने पर जेडीयू सवाल खड़े कर रही है. कह रही है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. इस सवाल के जवाब में अखिलेश सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति हर घर का पर्व है. हर राजनीतिक पार्टियां हर नेता अपना अलग-अलग आयोजन करते हैं. इसमें किसी को बुलाया जाए और नहीं बुलाया जाए यह कोई मुद्दा ही नहीं है.