विवेका पहलवान के निधन पर आई अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा
Updated: Apr 3, 2025, 11:54 IST

अनंत सिंह ने गुरुवार (03 अप्रैल) को एक्स पर लिखा, "बहुत ही दुखद समाचार है. बिहार केसरी श्री विवेका पहलवान जी का देर रात्रि निधन हो गया. काफी समय से इलाजरत थे. उनके निधन से बिहार ने एक महान पहलवान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को खो दिया. उनका जीवन संघर्ष, परिश्रम और समर्पण की मिसाल था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस कठिन समय में हम परिजनों समेत हर एक सदस्यों को संबल प्रदान करें. उनके योगदान और विरासत को हमेशा याद किया जाएगा. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
बता दें कि अनंत सिंह और विवेका पहलवान की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. 2004 में अनंत सिंह पर जानलेवा हमले का आरोप विवेका पहलवान पर लगा था. इस केस में उन्हें 10 साल की सजा भी हुई थी. दोनों के बीच हुए गैंगवार में कई लोगों की जान चुकी है. कहा जाए तो दोनों ने अपने करीबियों को खोया है. विवेका पहलवान के भाई की भी गैंगवार में हत्या हुई थी.

विवेकानंद सिंह कुश्ती के खिलाड़ी थे. उन्होंने बिहार केसरी का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि विवेकानंद सिंह उर्फ विवेका पहलवान की छवि भी दबंग वाली थी. कहा जा तो वो भी अनंत सिंह से कम नहीं थे. विवेका पहलवान भी लदमा के ही रहने वाले थे. टाल क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दोनों आमने-सामने होते रहे हैं.