अरविंद केजरीवाल की दलित विरोधी सोच ने फिर टाला महापौर चुनाव: प्रवीण शंकर कपूर
Oct 18, 2024, 22:01 IST
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे दलित विरोधी मानसिकता के नेता हैं, और उनकी आम आदमी पार्टी में दलितों के लिए न तो कोई स्थान है और न ही सम्मान।
कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, आतिशी मार्लेना और शैली ओबेरॉय की साजिश के कारण ही दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव एक बार फिर टल गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब समझ आता है कि केजरीवाल के तीनों दलित मंत्री—राज कुमार आनंद, राजेन्द्रपाल गौतम और संदीप कुमार—ने पार्टी क्यों छोड़ी। इन तीनों ने अलग-अलग तरीके से केजरीवाल पर दलितों के अधिकारों की अनदेखी का आरोप लगाया था।
कपूर ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उनका शैली ओबेरॉय को महापौर चुनाव पर लिखा पत्र केवल एक दिखावा था। अगर केजरीवाल सच में चाहते हैं कि दिल्ली को एक दलित महापौर मिले, तो उन्हें हिम्मत दिखाकर वर्तमान महापौर शैली ओबेरॉय को बर्खास्त करना चाहिए।