अरविंद केजरीवाल का आचरण, छवि और किरदार संदेह के घेरे में है : वीरेंद्र सचदेवा
Sep 15, 2024, 15:24 IST
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नीतियों और कार्यों ने दिल्ली को दीमक की तरह खोखला कर दिया है। सचदेवा ने जलभराव की समस्या को लेकर कहा कि हर साल 40-45 लोग इसकी वजह से जान गंवाते हैं, जबकि जनता को मुफ्त बिजली के नाम पर 45% सरचार्ज के साथ भारी बिजली बिल चुकाना पड़ रहा है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग भी हजारों रुपये के बिल भरने को मजबूर हैं, और पानी की समस्या को लेकर टैंकर माफिया को शह दी जा रही है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बंद पड़े हैं और मोहल्ला क्लीनिक में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। नकली दवाइयों की बिक्री हो रही है, और जांच में धांधली के आरोप भी लगे हैं।
शिक्षा के मुद्दे पर हमला करते हुए सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री ने शराब से शिक्षा का व्यापार किया, और नौवीं कक्षा के एक लाख बच्चों को जानबूझकर फेल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्कूलों की स्थिति खराब है, जहां एक ही क्लासरूम में दो कक्षाएं चलाई जा रही हैं।
सचदेवा ने केजरीवाल पर जासूसी के आरोप भी लगाए और कहा कि दिल्ली जल बोर्ड का 73,000 करोड़ का कर्ज हो चुका है, जबकि कई अधिकारी जेल में हैं। ऑटो परमिट और पैनिक बटन में भी घोटालों का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लगभग सभी विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल से उनके 'शीश महल' का हिसाब मांगा, जिसे जनता की गाढ़ी कमाई से बनाया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि 8 करोड़ के बिस्तर और 4 लाख के कमोड का खर्चा कैसे हुआ।
अंत में, सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को अपनी शराब नीति पर जवाब देना चाहिए और अगर वे इतने ईमानदार हैं, तो अपनी संपत्ति को जनता के सामने लाएं।