Movie prime

बीजेपी में शामिल होते ही आरसीपी सिंह ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- नीतीश कुमार को चेयर से बहुत प्यार है

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कभी करीबी रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) आज गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीपी बीजेपी में शामिल होंगे. 

कभी नीतीश के थे 'संकटमोचक', अब BJP में शामिल हुए RCP सिंह, कहां से लड़ सकते  हैं लोकसभा चुनाव 2024? - Rcp singh joins bjp today once closest to nitish  kumar may

आपको बता दें कि बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उन्हें जरा सोचना चाहिए कि देश कहां से कहां चला गया और बिहार कहां हैं.  आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को सब PM कहते हैं. मैंने भी उन्हें कहा कि आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे. पीएम मतलब पल्टीमार. उन्होंने कितनी बार विश्वासघात किया है. सच तो ये है कि नीतीश कुमार को 'C' शब्द से बड़ा प्यार है, सी से चेयर होता है इसलिए कुर्सी के मोह में सारा काम कर रहे हैं. 

RCP Singh joins BJP today former jdu chief give big jolt to nitish kumar -  आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं आरसीपी सिंह, कभी रह चुके हैं जेडीयू के  अध्यक्ष -