Movie prime

पटना पहुंचते ही मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- उन्हें इलाज की जरुरत है

 

जातीय जनगणना को लेकर देश में सियासत गर्मायी हुई है। इंडिया अलायंस की अगुवाई कर रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार देश में जातीय जनगणना की मांग कर हे हैं। लोकसभा में भी उन्होने इस मुद्दे को गर्मजोशी से उठाया था। और कहा कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी। हम लोग जातीय जनगणना कराएं। और जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर से उनसे जाति पूछी तो उसपर जमतर हंगामा हुआ था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राहुल के समर्थन में उतर आए थे। इस मामले पर अब दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है। और कहा कि राहुल गांधी के मेंटल हेल्थ चेकअप होना चाहिए।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी को इलाज की जरूरत है, उनका मेंटल हेल्थ चेकअप होना चाहिए। सबसे ज्यादा चिंता की बात है कि राहुल दुनिया की जाति जानना चाहते हैं। और अपनी जाति बताना नहीं चाहते हैं आखिर क्यों? जब उनसे पूछा गया कि आपकी जाति क्या है? तो उन्होने कहा कि मुझे गाली दी है। जब उनसे जाति पूछना गाली है, तो फिर दूसरे की जाति पूछते हैं वो भी तो गाली हुई। वो सबको गाली देना चाहते हैं। और अपने को बचाना चाहते हैं। ऐसे में उनका मेंटल हेल्थ चेकअप होना चाहिए।

बीजेपी सांसद ने कहा कि देश के हर बच्चे में प्रतिभा है, उसे तराशने की जरूरत है। दरअसल राहुल गांधी को सत्ता में रहने की इतनी आदत हो गई थी। कि अब सत्ता से निकलने के बाद वैसे ही तड़प रहे हैं जैसे मछली पानी से बाहर निकलने पर तड़पती है। वहीं तेजस्वी यादव पर भी तिवारी ने हमला बोला, उन्होने कहा कि तेजस्वी ने वादा किया था कि सरकार में आने पर 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। लेकिन दो से ढाई साल तक वो सरकार में रहे 500 लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाए।

हालांकि तेजस्वी 17 महीने सरकार में रहे थे। मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार का लगातार विकास हो रहा है। बिहार की जनता जानती है कि बिहार को किसने आगे बढ़ाया है, और किस तरह से बिहार का विकास हो रहा है। केंद्र सरकार ने इस बार बिहार के लिए विशेष पैकेज दिया है