Movie prime

आतिशी मार्लेना बतायें यदि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध में मुकदमें दायर कर कार्यवाई करती है तो फिर उन्हे किसी भी न्यायालय से राहत क्यों नही मिलती : वीरेन्द्र सचदेवा

आतिशी मार्लेना बतायें यदि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध में मुकदमें दायर कर कार्यवाई करती है तो फिर उन्हे किसी भी न्यायालय से राहत क्यों नही मिलती : वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी आम आदमी पार्टी के नेताओं के आर्थिक घोटालों की जांच शुरू होती है या न्यायालय में उन मामलों की सुनवाई आगे बढ़ती है, तो आप नेताओं का वही पुराना रटा-रटाया राग शुरू हो जाता है – कि यह सब एक राजनीतिक षड्यंत्र है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आतिशी मार्लेना का आज का बयान दरअसल उनकी पार्टी की राजनीतिक बौखलाहट का परिणाम है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता – जिनमें अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना प्रमुख हैं – जो सत्ता में आए बिना किसी संघर्ष के, आज जब दिल्ली की सत्ता उनके हाथ से निकल गई है, तो वे पूरी तरह हताश और निराश नजर आ रहे हैं और अब तक हार के सदमे से उबर नहीं पाए हैं।

सचदेवा ने आगे कहा कि पिछले लगभग पाँच वर्षों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में जेल जा चुके हैं और अब किसी तरह जमानत पर बाहर हैं। इनके खिलाफ जितने भी मामले हैं, वे अब न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत हैं। इसके बावजूद 'आप' नेता सार्वजनिक मंचों पर खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हैं, लेकिन जब यही मामले न्यायालय में जाते हैं, तो वहां वे इन्हें फर्जी कहने का साहस नहीं दिखाते, बल्कि जमानत की गुहार लगाते नजर आते हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हाल ही में जब अस्पताल निर्माण से जुड़े घोटालों की जांच में तेजी आई है, तो आम आदमी पार्टी के नेता फिर से वही पुराना राजनीतिक राग अलापने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इन अस्पताल घोटालों की जांच खुद 'आप' सरकार के कार्यकाल में ही प्रारंभ हुई थी। अब जब जांच का दायरा बढ़ रहा है, तो 'आप' नेता उसे गुजरात की एक सीट की जीत से जोड़कर राजनीतिक प्रतिशोध की कहानी गढ़ रहे हैं।

अंत में उन्होंने आतिशी मार्लेना से सवाल किया कि अगर भाजपा सच में राजनीतिक प्रतिशोध में कार्रवाई कर रही होती, तो आम आदमी पार्टी के नेताओं को किसी भी न्यायालय से राहत क्यों नहीं मिलती? सचदेवा ने कहा कि जनता सब देख रही है, और सच्चाई न्यायिक प्रक्रिया से जल्द ही सामने आ जाएगी।