Movie prime

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा- मैंने कमर कस लिया है, बस आदेश का इंतजार

 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं अब भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. जी हां पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि आदेश का इंतिजार है. 

VIDEO: Pawan Singh के 'भोला जी के टोला' ने मचाया धमाल, झटके में मिले 4  मिलियन से ज्यादा व्यूज - Bhojpuri Singer Pawan Singh Starrer his new Kanwar  Geet BHOLA JI KE

आपको बता दें कि पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा पर कहा कि आगे बढ़ने की इच्छा किसको नहीं होती है. कौन नहीं चाहता कि हम आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि मैंने कमर कस लिया है, बस आदेश का इंतजार है. उन्होंने कहा कि हमारे दर्शकों ने मुझे पहले गायक बनाया, फिर गायक से नायक बनाया, अब इसके बाद पवन सिंह क्या बनेगा, यह सब ऑडियंस के हाथों में है.  उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मनोज तिवारी, निरहुआ और रवि किशन की तरह पवन सिंह को भी  लोग लोकसभा में देख पाएंगे।

आगे पवन सिंह ने आरा के लोगों से कहा कि उन्हें बस कड़ी मेहनत करनी होगी. मैं भी कुंवर सिंह की धरती का बेटा हूं. पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि बस सबको आशीर्वाद दीजिए, पार्टी जो कहेगी वो करूंगा.

Now Bhojpuri actor Pawan Singh will become a Politician On contesting  elections from Arrah he said It is not anyone wish let the time come - अब  नेता बनेंगे भोजपुरी एक्टर पवन