Movie prime

कन्हैया कुमार को लगा बड़ा झटका, बेगूसराय सीट पर CPI ने उतारा उम्मीदवार, डी राजा ने प्रत्याशी का किया एलान

 

लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में देश की सियासत गरमाई हुई है. एक ओर एनडीए ने सीट बंटवारा कर लिया है तो वहीं महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई खास बातचीत नहीं हो पाई. वहीं इसी कड़ी में महागठबंधन ने बेगूसराय लोकसभा को सीपीआई को दे दिया है. वहीं बेगूसराय से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को करारा झटका लगा है. बेगूसराय सीट से कन्हैया का पत्ता साफ हो गया. वहीं महागठबंधन ने इस सीट को सीपीआई माले को दे दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय से CPI ने अवधेश कुमार राय को उम्मीदवार बनाया है. पूर्व विधायक अवधेश कुमार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं फिलहाल इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं कन्हैया यादव का पत्ता कटने के बाद अब बेगूसराय में भाजपा को पूर्व विधायक चुनौती देंगे. अवधेश कुमार बछवाड़ा से विधायक थे. बताया जा रहा कि राष्ट्रीय महासचिव D राजा ने इसका ऐलान किया है. वहीं D राजा ने कहा है कि एक और सीट की पेशकश की जा रही है.

सीट शेयरिंग के बगैर लालू द्वारा टिकट बांटने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली से भागे-भागे पटना पहुंचे थे और लालू से मुलाकात की थी. अखिलेश सिंह के बाद सीपीआई महासचिव डी राजा भी राबड़ी आवास पहुंचकर लालू प्रसाद से मुलाकात की थी. अब जब लालू बिना सीटों के बंटवारा के टिकट बांट रहे हैं तो गठबंधन में शामिल सीपीआई ने भी एक सीट पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है और एक और सीट पर उम्मीदवार उतारने की बात कही है. सीपीआई ने बेगूसराय से कॉमरेड अवदेश कुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीट हैं। जेएनयू की राजनीति से चर्चा में आए कन्हैया कुमार ने पिछले लोकसभा चुनाव इसी सीट से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले चुनाव में कन्हैया कुमार अंतिम सांस लेती सीपीआई को संजीवनी देने का काम किया था। अब कन्हैया कुमार सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। यह इलाका मूल रूप से भूमिहार जाति का गढ़ रहा है। यही वजह है कि भोला सिंह के निधन के बाद वहां भूमिहार समाज से आने वाले गिरिराज सिंह को जीत मिली थी।