हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से CM नीतीश कुमार को न्योता, कैसे करें विकास,अमेरिकियों को देंगे ज्ञान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विकास पर चर्चा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में करेंगे. इसके लिए उनको हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से आमंत्रण आया है. इसकी जानकारी जदयू राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सदन में दी. संजय झा ने बताया कि यूएस (अमेरिका) के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को न्योता भेजा है. उन्होंने कहा कि इस आमंत्रण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अप्रैल महीने में ऑनलाइन संवाद करने का समय वक्त मांगा है.
जदयू सांसद संजय कुमार झा के अनुसार, अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बिहार सीएम नीतीश कुमार से राज्य के विकास, उनके विजन पर चर्चा की जाएगी. सांसद संजय झा ने कहा कि इस चर्चा में अगले 10 साल के लिए बिहार के विकास की दिशा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश का विजन अहम मुद्दा होगा.

राज्यसभा सांसद संजय झा ने आगे बताया कि सीएम नीतीश कुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में संवाद के दौरान यह भी बताएंगे कि किस तरह बिहार एक समय में बीमारू राज्य था. अब बिहार एक उभरते हुए केंद्र के रूप में सामने आ रहा है. बिहार कितनी तेजी से विकास कर रहा है. सारे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा का कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से संवाद के दौरान सीएम नीतीश कुमार खासतौर पर गवर्नेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बिहार के आर्थिक विकास पर चर्चा करेंगे. साथ ही जदयू सांसद संजय झा ने बताया कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.