पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के बेटे की शादी में पहुंचे सीएम नीतीश, बेटा निशांत भी आया नजर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपने पिता के साथ एक शादी समारोह में साथ दिखे हैं. हरियाणा के रेवाड़ी में एक शादी समारोह में पिता और पुत्र दोनों ही साथ पहुंचे थे. नीतीश कुमार हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अपने पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के बेटे की शादी में शिरकत की.
रेवाड़ी के भूरथल गाँव में नीतीश कुमार के पीएसओ परमीर के बेटे का लग्न समारोह था. इसी कार्यक्रम में नीतीश ने भी शिरकत की. गाँव के पंचायत घर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने PSO विक्रम परवीर के परिवार को बधाई और साथ ही बेटे को भी अपना आशीर्वाद दिया. उधर, नीतीश कुमार से पहले उनके बेटे निशांत कुमार समारोह में पहुंच गए थे.
निशांत कुमार ने कहा कि हरियाणा के लोग बहुत अच्छे है और आज वे और उनके पिता जी यहां कार्यक्रम में आए थे. सभी ने आदर सत्कार किया और हम उनके आभारी है. निशांत ने कहा कि वह पहली बार पिता के साथ हरियाणा आए हैं. यह दहेज मुक्त शादी हुई है.
गौरतलब है कि पहली बार किसी सावर्जनिक कार्यक्रम में नीतीश कुमार का बेटा भी नजर आया है. निशांत कुमार ने पिता की तरह इंजीनियरिंग पढ़ाई की है और बीआईटी मेसरा से डिग्री हासिल की है. हाल ही में बेटे निशांत के भी राजनीति में आने की अटकलें लगनी शुरू हुईं. हालांकि, अब तक खुद नीतीश और निशांत की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.