BJP विधायक ने कहा- तुमको उठवा लूंगा, मेरा काम करो, मुजफ्फरपुर DEO बोले- नियम के खिलाफ काम नहीं कर सकता
Feb 20, 2025, 17:45 IST

मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अजय कुमार सिंह ने BJP विधायक अशोक कुमार सिंह पर गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 'विधायक सरकारी आवास पर आकर नियम ने खिलाफ काम करने का दबाव डालने लगे। मैंने मना किया तो उठवा लेने की धमकी दी।'
DEO ने इस घटना की सूचना निदेशक और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर दी है। इसके साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारियों से अपनी सुरक्षा की अपील की है।
DEO ने पत्र में लिखा है कि 'बुधवार की सुबह 9:30 बजे पारू के विधायक अशोक कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ दामुचक रोड स्थित सरकारी आवास पहुंचे।

यहां विधायक ने मुझसे कहा कि मेरे 8-10 लोगों ने बिना वर्क ऑफर के विद्यालयों में मरम्मत और निर्माण कार्य कराया है। इसका वर्क ऑफर जारी करते हुए भुगतान सुनिश्चित करें।
हमने अवैध बताते हुए काम करने से मना कर दिया। इसके बाद विधायक नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। करीब 5 मिनट तक अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जाते-जाते धमकी देकर कहा कि 'देखते हैं, तुम कैसे नहीं करते हो।'
भास्कर रिपोर्टर ने इस मामले में DEO से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि 'जो भी घटना हुई है उसे मैंने पत्र में लिखकर दे दिया है। साथ ही उच्च अधिकारियों से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।'