Movie prime

बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी देर रात पटना में हादसे का शिकार हो गई है. हादसा गांधी सेतु पर हुआ. फिलहाल सासंद का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. सतीश चंद्र दुबे के अलावा उनका ड्राइवर और 2 बॉडीगार्ड और सतीश चंद्र दुबे का साला भी गंभीर रूप से घायल हैं. सिर और शरीर के दूसरे भाग में सीरियस इंजरी हैं.

गांधी सेतु पर भाजपा सांसद सतीश दुबे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, MP समेत पांच घायल, बॉडीगार्ड और चालक की हालत गंभीर

आपको बता दें कि सांसद सतीश चंद्र दुबे के हाजीपुर से पटना आने के दौरान गांधी सेतु के पिलर नंबर-46 के 200 मीटर के पास 10 चक्का ट्रक में सांसद के ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी। लग्जरी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान सांसद सतीश चंद्र दुबे, समेत चार घायल हो गए.

सांसद सतीश चंद्र दुबे मामले में जीरो माइल ट्रैफिक इंचार्ज वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना रविवार रात 10:40 की है. सांसद के चालक राहुल कुमार चौबे ने गांधी सेतु पर कंटेनर में टक्कर मार दी. इसमें सांसद सतीश चंद्र दुबे (55) छाती और मुंह मे चोट, चालक राहुल कुमार चौबे (38), साला नितेश (40), बॉडीगार्ड अविनाश कुमार पांडेय (60), बॉडीगार्ड गौतम कुमार मिश्रा (50) घायल हैं. सभी का इलाज मेदांता में चल रहे हैं.