BJP प्रदेश अध्यक्ष ने गाया गाना, कहा- हरा बा की भगवा बा, ब्लू बा की लाल बा, बिहार में का बा, नीतीश कुमार के राज बा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का सोमवार को पीसी में अलग ही अंदाज दिखा। उन्होंने भोजपुरी गीत बिहार में का बा गाकर एनडीए सरकार और नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। गाना गाते हुए बिहार की उपलब्धि गिनाई।
दिलीप जायसवाल "हरा बा की भगवा बा, ब्लू बा की लाल बा। बिहार में का बा। नीतीश कुमार के राज बा, कानून के राज बा, किसान खुशहाल बा। यही नीतीश कुमार के राज बा। बिहार में और का बा। आज भी है और कल भी रहेगा। गुनगुनाते हुए अपनी सरकारी की गुणगान की। बता दें कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आने वाले हैं। उनके आगमन पर ही बीजेपी ने अहम बैठक की है।
आगे दिलीप जायसवाल ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली का नतीजा सबके सामने है। केजरीवाल ने मुफ्त की दुकान खोल रखी थी। छत्तीसगढ़ में भी बघेल ने मुफ्त की रेवाड़ी का वादा किया था। बिहार में भी कुछ लोग केजरीवाल का चेला बने हैं। जगह-जगह माई बहिन योजना की होर्डिंग लगा रहे थे। केजरीवाल वाली नाव पर चले थे। बिहार में इनका अब कुछ नहीं होना है। दिल्ली में जनता ने मुफ्त की जगह पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया।

आगे कहा कि तेजस्वी को अगर मौका मिला तो पूरा बिहार खाली कर देंगे। जनता भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखा रही है। जब मौका मिला तो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने लगे। तेजस्वी जैसे लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। परिवार के लोग ही सीएम का उम्मीदवार होगा यही समाजवाद है। इनके कोख से जो पैदा लेगा, वही नेता बनेगा। हिम्मत है तो लालू घोषणा करें कि गरीब का बेटा नेता बनेगा।
तेजस्वी ने बिहार की जनता को एक बार मौका देने की बात कही थी। इस पर रिएक्शन देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि ठीक बोल रहे हैं, एक बार मौका दें और पूरा बिहार खाली कर दें। तेजस्वी एक ही मौका में सब खाली कर देंगे। आज बिहार में एक राक्षस मरता है तो सौ पैदा हो रहें। ऐसी प्रवृत्ति पैदा करने वाले यही गठबंधन के नेता हैं। कहा कि मैं तेजस्वी की सभी बातों का जवाब ठोक कर दूंगा।