BREAKING: सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को बड़ी राहत, आबकारी नीति घोटाले में मिली जमानत
Sep 13, 2024, 11:34 IST
दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को कोर्ट ने उन्हें 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत प्रदान की। यह मामला पिछले साल अक्टूबर में तब सामने आया जब आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को पहली बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया। इसके बाद उन्हें कई बार समन भेजे गए, जिसके बाद मार्च में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
इस पूरे मामले में कई मोड़ आए, जहां एक ओर जांच एजेंसियां लगातार उनकी जमानत का विरोध कर रही थीं, वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें जमानत पर रिहा किया। केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की आबकारी नीति में अनियमितताओं की अनुमति दी, जिसके चलते सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर उनकी जमानत को मंजूरी दी कि चुनावी प्रचार और प्रशासनिक जिम्मेदारियों के चलते उनका जेल में रहना अनुचित होगा।
इस मामले ने राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा बटोरी है, जहां आम आदमी पार्टी इसे सरकार के खिलाफ साजिश बता रही है, वहीं विपक्षी दल इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए लोकसभा चुनावों से ठीक पहले राहत भरा है।