जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में सीबीआई ने तेजस्वी को भेजा समन
Sat, 11 Mar 2023

जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लालू यादव, राबड़ी देवी के अलावा अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सीबीआई पूछताछ करेगी. उन्हें इस बाबत समन भेजा गया है. तेजस्वी यादव को 11 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होना होगा. तेजस्वी अभी नई दिल्ली में हैं.
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई ने दूसरी बार समन भेजा है. इससे पहले 4 फरवरी को भी सीबीआई की ओर से उनको समन भेजा गया था, लेकिन तब वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. अब 11 मार्च को उनको सीबीआई के सामने पेश होना होगा. तेजस्वी अभी नई दिल्ली में हैं. खबर है कि वह 11 मार्च को पटना लौटेंगे और दोपहर 2 बजे के बाद सीबीआई दफ्तर जा सकते हैं.