CM ने जेपी गंगा पथ के चौथे फेज किया उद्घाटन, अब 30 मिनट में पहुंच जाएंगे दीघा से दीदारगंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जेपी गंगा पथ के चौथे फेज का उद्घाटन किया है। करीब 3,831 करोड़ की लागत से 20.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। चौथे फेज के उद्घाटन के बाद दीघा से दीदारगंज का फासला कम हो जाएगा।
अब 30 मिनट में ही दीघा से पटना सिटी के दीदारगंज पहुंच सकेंगे। पहले ये समय डेढ़ घंटे से ज्यादा लगते थे।
वहीं, नवादा, नालंदा जैसे जिलों से पूर्वी और पश्चिमी पटना की ओर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
'डबल इंजन की सरकार का काम दिखाई दे रहा है। यह आगे और भी ज्यादा दिखाई देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई नई योजनाओं की गति दी जाएगी।'
जेपी गंगा पथ पटना के पूर्वी और पश्चिमी छोड़ को आपस में जोड़ता है। अटल पथ चौराहे से इसकी शुरुआत होती है। यहां से LCT घाट, गांधी मैदान, PMCH, पटना विश्वविद्यालय, NIT, गाय घाट, कंगन घाट, कृष्णा घाट और पटना घाट के पास एप्रोच रोड बनाया गया है।

जिससे लोग पटना शहर के इन इलाकों में एंट्री ले सकते हैं। जेपी गंगा पथ बनने से पहले लोगों को अशोक राजपथ से पटना सिटी की ओर जाना होता था। इसमें एक से दो घंटे तक लग जाते थे।