पटना में 17 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की बैठक, पहली बार तेजस्वी से मिलेंगे कांग्रेस प्रभारी अल्लावरू

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक होगी। मीटिंग में RJD, कांग्रेस, माले समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीट बंटवारा, CM फेस समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के साथ प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी इस बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार अल्लावरू आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठेंगे और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले 6 अप्रैल को दिल्ली AIIMS में भर्ती लालू यादव से अल्लावरू ने मुलाकात की थी, लेकिन अभी तक तेजस्वी से मुलाकात नहीं हुई।
कांग्रेस की ओर से हाल ही में प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने साफ किया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद पर फैसला चुनाव नतीजों के बाद करना चाहती है. यह बयान RJD की उस घोषणा के ठीक उलट है जिसमें तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता बताया गया है.

इस बैठक में सीट शेयरिंग के साथ-साथ अगर मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बनती है, तो यह महागठबंधन की एकजुटता पर बड़ा सवाल खड़ा कर सकता है. हालांकि सभी दल फिलहाल संयम बरतते हुए बातचीत के जरिए समाधान निकालने की बात कह रहे हैं.
सियासी गलियारों की नजरें अब 17 अप्रैल को होने वाली बैठक पर हैं. जहां तय होगा कि महागठबंधन एकजुट होकर बिहार की सियासी जंग में उतरता है या अंदरूनी खींचतान उसके अभियान को कमजोर कर देती है. मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना सिर्फ रणनीति नहीं, बल्कि गठबंधन की दिशा और दशा तय करने वाला बड़ा फैसला बन चुका है.