Movie prime

नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने दिया जवाब

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है. मौजूदा सीईसी राजीव कुमार का कार्यकाल आज (18 फरवरी) को खत्म हो रहा है. उनके रिटायरमेंट के बाद ज्ञानेश कुमार सीईसी की जिम्मेदारी संभालेंगे. लेकिन, ईवीएम मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले नई प्रक्रिया के तहत नए सीईसी की नियुक्ति पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. जिसपर जेडीयू नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, लेकिन नए मुख्य चुनाव आयुक्त की बहाली केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं. नियुक्ति पर राजनीतिक आपत्ति संवैधानिक व्यवस्था के प्रति दुर्भावना को दर्शाती है.

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि उम्मीदवार से ज्यादा महत्वपूर्ण तो राजनीतिक दल हैं, राजनीतिक दल जब चुनाव जीत जाते हैं तो ईवीएम को सही मानते हैं, हार जाते हैं तो ईवीएम पर सवालियां निशान खड़ा करते हैं. इसका कोई तार्किक आधार नहीं है बैचनी में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप होता है.  

बता दें कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए सीईसी के चयन को लेकर सोमवार को तीन सदस्यीय पैनल की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे. बैठक में ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सीईसी की नियुक्ति को तब तक स्थगित करने के लिए कहा जब तक सुप्रीम कोर्ट नई नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला न कर ले. कांग्रेस नेता ने नए सीईसी की नियुक्ति पर अपनी असहमति जताते हुए कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भावना के खिलाफ है.