मधुबनी की रैली में लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे', CM नीतीश बोले- आतंक के खिलाफ देश एकजुट

पहलगाम हमले के बाद पीमए मोदी की पहली सार्वजनिक रैली है। बिहार के मधुबनी जिला के झंझारपुर में पीएम मोदी जैसी ही मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने पहलगाम हमले को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस आतंकी घटना की तीखी आलोचना की और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी में कहा, ''हम पहलगाम हमले की निंदा करते हैं, पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।'
सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा कि 2 बार हमारी ही पार्टी के लोगों ने गड़बड़ कर दी थी, इसलिए उधर चले गए। 'बीच में हमने गड़बड़ कर दिया था। उन लोगों के साथ चले गए थे। अब नहीं करेंगे। देखिए PM यहीं बैठे हैं। पूछ लीजिए। समझ आया कि गड़बड़ कर रहे हैं तो हमने उन्हें छोड़ दिया।'

'2005 में हमारी सरकार बनी। ये हमारे 20वां साल है। पहले पंचायतों का बुरा हाल था। कोई काम नहीं होता था। जब NDA की सरकार बनी तो साल 2006 में हम लोगों ने पंचायती राज और नगर निकाय के कानून में संशोधन किया। हमने महिलाओं को आगे बढ़ाया, 50%आरक्षण दिया। इन लोगों ने किसी के लिए कोई काम नहीं किया। केंद्र और राज्य की सरकार साथ में काम कर रही है। हमने पानी-बिजली-सड़क हर क्षेत्र के लिए का किया है।'