डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया देश के पहले सिक्स लेन पुल का निरीक्षण, मार्च तक चालू करने के दिए निर्देश

बिहार में जल्द ही एक ऐतिहासिक सिक्स लेन पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पटना के मोकामा और बेगूसराय के सिमरिया के बीच गंगा नदी पर बन रहे एशिया के सबसे चौड़े छह लेन केबल पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और मार्च तक इसे जनता के हवाले करने के निर्देश दिए. इस पुल के उद्घाटन के बाद उत्तर-पूर्व भारत का सड़क संपर्क देश के अन्य हिस्सों से जुड़ जाएगा, जिससे यात्रा में काफी सुविधा होगी.
आपको बता दें की यह पुल अत्याधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है और इसके निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. केवल कुछ रनिंग काम और संपर्क पथ का काम बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी ली और इस परियोजना को समय से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

यह पुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो बिहार राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण तोहफा साबित होगा. विजय सिन्हा ने कहा कि इस पुल के बन जाने से बिहार में आवागमन और परिवहन की समस्या हल होगी. इससे राज्य के लोग और व्यापारी अब आसानी से देश के अन्य हिस्सों से जुड़ सकेंगे, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी.