मुकेश सहनी के NDA में शामिल होने की अटकलों पर बोले देव ज्योति- खबर पूरी तरह से झूठ है

बिहार की राजनीति उस समय उफान पर आ गई जब मीडिया में ये खबरें चलने लगी कि मुकेश सहनी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की गुप्त मुताकात हुई है. उसके बाद से तरह-तरह की खबरें चलने लगी. कहा जा रहा था कि सहनी के एनडीए में वापस जाने की संभावना तेज हो गई है. बीजेपी ने सहनी के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिनके पूरा होने पर ही वे एनडीए में शामिल हो सकते हैं। इस खबर से महागठबंधन में हलचल है और सोशल मीडिया पर इस बारे में खूब चर्चा भी होने लगी.
इस मामले को लेकर मुकेश सहनी ने कहा है कि वो एनडीए में नहीं जाने वाले हैं। बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली है। वो किसी भी कीमत पर एनडीए में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि कल महागठबंधन की बैठक में वह शामिल होंगे। कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है, इसका फैसला कल किया जाएगा।

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि- 'हमारी तैयारी बिहार की सभी 243 सीटों पर है। निषाद समाज वीआईपी को अच्छी तरह जानता है। हर पार्टी अपना-अपना रोडमैप तैयार करती है। चिराग पासवान से आग्रह करूंगा कि वे 50 सीटों पर चुनाव लड़ें। जीतन राम मांझी जी भी 20 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ें।'
जब इस मामले को लेकर NEWS HAAT ने वीआईपी के राष्टीय प्रवक्ता देव ज्योति से बात कि तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. सहनी जी बिहार थे ही नहीं. मंगलवार की रात वो पटना में उपस्थित नहीं थे. जो खबरें चल रही है वो पूरी तरह से निराधार हैं. प्लानिंग के तहत इस तरह की खबरें चलाई जा रही है