शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के सपने में आए राम, बोले- कुछ लोगों ने मुझे बेच दिया है, बचा लो

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है. बीते दिन जहां उन्होंने रामचरितमानस को पोटाशियम साइनाइड बताया था वहीं अब शिक्षा मंत्री के सपने में राम आ रहे है. उन्होंने कहा कि सपने में उनके राम आए थे और उनसे कहा कि कुछ लोगों ने मुझे बेच दिया है. मुझे बिकने से बचा लो.
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सुपौल के पिपरा के रामपुर गांव में शिक्षक नेता स्वर्गीय लक्ष्मी यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया कि उनके सपने में भगवान राम आए थे. भगवान राम कहा कि देखो चंद्रशेखर, हमको इनलोगों ने बाजार में बेच दिया है. हमको बिकने से बचा लो. इसलिए हम कही-कभार इस तरह की बात कर देते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम ने शबरी के झूठे बेर खाए. लेकिन आज शबरी का बेटा मंदिर नहीं जा सकता. यह दुखद है. राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को रोक दिया जाता है. गंगाजल से धोया जाता है. भगवान राम ने शबरी का झूठा खाकर संदेश दिया था. भगवान भी जाति व्यवस्था से कुपित थे. भगवान ने सोचा होगा हम खा लेंगे तो दुनिया खाने लगेगी. लेकिन उन्हें अकेले छोड़ दिया गया. खाली धूप-बत्ती दिखाकर उन्हें छोड़ दिया जाता है. उनका अनुकरण नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि भगवान राम उनके सपने में आए थे. कहा कि देखो चंद्रशेखर, हमको इनलोगों ने बाजार में बेच दिया है. हमको बिकने से बचा लो. इसलिए हम कही-कभार इस तरह की बात कर देते हैं.