Movie prime

शरद पवार गुट को चुनाव आयोग ने दिया नया नाम, 'NCP- शरदचंद्र पवार' नाम से उतरेगी राज्यसभा चुनाव में

चुनाव आयोग ने शरद गुट की पार्टी के नए नाम पर भी मुहर लगा दी है। पार्टी का नया नाम 'NCP- शरद चंद्र पवार' है। इससे पहले शरद पवार गुट ने अपनी पार्टी की ओर से तीन नाम और चुनाव चिन्ह का चुनाव आयोग को सुझाए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार की पार्टी की ओर से नामों को सुझाया गया था। ये हैं 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार', 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार' और 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदराव पवार' हैं। वहीं, शरद पवार ने चुनाव चिन्ह के तौर पर 'चाय का कप', सूरजमुखी का फूल और उगता हुआ सूरज विकल्प को सुझाया था। मंगलवार को यानि 6 फरवरी को अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी होने घोषणा हुई थी।  चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को बुधवार शाम तक उनकी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के लिए विकल्प बताने के लिए कहा था। शरद पवार गुट चुनाव आयोग के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में जुटा है। वहीं अजित पवार गुट ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है।