Movie prime

'पहले 'जंगलराज' था, अब 'FIR' राज', कभी CM के खास रहे RCP सिंह का नीतीश पर तगड़ा हमला

 

आप सबकी आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहलगांव विधानसभा इलाके के गोराडीह इलाके में कहा कि पहले बिहार में 'जंगलराज' था और अब 'एफआईआर' राज है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार का 2025-2026 का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये पहुंच तो गया, लेकिन बढ़ती आबादी के साथ विकास का जो पैमाना बिहार में दिखना चाहिए, वह मौजूदा नीतीश सरकार में नहीं दिख रहा है.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कानून का भय होना चाहिए. एफआईआर उसी स्थिति में होनी चाहिए जब कोई बहुत बड़ा गंभीर अपराध हुआ हो. बिहार में फिलहाल सरकारी कर्मचारी, मुखिया हैं, उनके काम से शर्मिंदगी होती है, एफआईआर करा दी जाती है. लोकतंत्र कानून का शासन होता है, खौफ का नहीं. ये एफआईआर कर लोगों को डराते हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय जो सरकार बताती है, वह 60 हजार रुपये है, जबकि देश में प्रति व्यक्ति आय दो लाख रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 2047 तक देश को विकसित बनाना है, तो बिहार में भी तो प्रति व्यक्ति आय बढ़नी चाहिए.

उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह 2005 में भी मुख्यमंत्री थे, आज उनका शरीर ही उनके नियंत्रण में नहीं है, तो शासन और प्रशासन पर क्या नियंत्रण रहेगा? हमने तो उनके साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए कोई पार्टी अछूती नहीं है. किसी भी पार्टी से समझौता हो सकता है.