Movie prime

पहले रैली करेंगे, फिर पशुपति पारस गठबंधन पर लेंगे निर्णय, बोले- 15 अप्रैल को होगा डिसीजन

 

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की और से पटना में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि आज प्रदेश पदाधिकारी और यूथ अध्यक्ष की बैठक हुई। कल दलित सेना के साथ बैठक है। अभी तय यही हुआ है कि हम अभी अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे।

अभी हमारा 243 सीटों पर लड़ने का टारगेट है। अब तक हमने 9 जिला का भ्रमण किया है। 14 अप्रैल तक हम लोग बिहार के सभी जिले का भ्रमण करेंगे। 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन पटना में एक बहुत बड़ी रैली करेंगे। इसके बाद 15 अप्रैल को कार्य समिति की बैठक और सेंट्रल और स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक ज्वाइंट रूप से करेंगे। इस बैठक के बाद पार्टी का डिसीजन होगा कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।

गठबंधन के साथ जाना है, या अकेले चुनाव लड़ना है। इसका फैसला उसी दिन होगा। जब उनसे सवाल किया गया कि आप महागठबंधन की और रहेंगे या फिर एनडीए की तरफ तब उन्होंने कहा कि अभी हमने इसका डिसीजन नहीं लिया है, इसका फैसला उसी दिन होगा।

प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि आज हमने दो दिवसीय बैठक बुलाई थी। किन-किन सीटों पर हमें तैयारी करनी है, उसको लेकर बैठक बुलाई गई थी। हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को ये पावर दिया है कि आगे वह चुनाव को लेकर जो निर्णय लेंगे,वो ही पूरी पार्टी मानेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

प्रिंस राज बोले- लालू यादव हमारे पिता तुल्य हैं

आगे कहा कि हमारा गठबंधन अभी बिहार की जनता के साथ है। बिहार की जनता जो मूड बनाएगी, हम वह काम करेंगे। कहीं कुछ दिन पहले लाल यादव से मुलाकात हुई थी। उसको लेकर उन्होंने कहा कि हमारा संबंध उनसे बहुत पुराना है। वह हमारे पिता तुल्य हैं। हमारे परिवार का उनके साथ पुराना संबंध रहा है। वह हमारे घर पर आए उन्होंने आशीर्वाद दिया यह बहुत बड़ी बात है।

19 जनवरी को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस अचानक लालू आवास पहुंचे थे। पशुपति पारस ने लगभग आधे घंटे तक लालू यादव से मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर पशुपति पारस, राजद के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बना सकते हैं।