Movie prime

जीरादेई में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, विवेक शुक्ला ने किया उद्घाटन

 

जीरादेई विधान सभा के ग्राम चांदपाली मिश्र टोला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन हुआ. शिविर का उद्घाटन जीरादेई विधान सभा के कद्दावर नेता विवेक शुक्ला ने किया.उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक रखना ही जीवन का पहला लक्ष्य होना चाहिए.पूरा जीरादेई स्वस्थ रहे यही मेरी कोशिश है.आयोजक सारस यादव सहित कई लोगों ने विवेक शुक्ला का स्वागत किया. शिविर में न्यू जीवन हास्पिटल का सहयोग रहा .इस परीक्षण शिविर में जांच और दवा का भी वितरण किया गया.सैकडों की  संख्या में लोगों ने आकर इसका लाभ उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमकार तिवारी,प्रीति यादव ,पंकज पाण्डेय, उमा यादव, कृष्णवल्लभ मिश्र सहित कई लोगों की भूमिका रही.

जीरादेई