केजरीवाल के लिए बंगले की मांग पर भाजपा का तंज: ’कितना बदल गया इंसान’
Sep 20, 2024, 22:49 IST
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि अभी कुछ ही दिन पहले सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सादगी भरे जीवन की सराहना की थी, जिसमें उन्होंने केजरीवाल के सत्ता, बंगला और सुविधाओं के त्याग का महिमामंडन किया था। लेकिन महज 48 घंटे बाद, उसी मंच पर सांसद राघव चड्ढा द्वारा केजरीवाल के लिए बंगले की मांग ने दिल्लीवासियों को हैरान कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब राघव चड्ढा ने केजरीवाल के लिए बंगला मांगते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब एक पुराना हिंदी गाना "देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान" बरबस याद आ गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह वही आम आदमी पार्टी है जो 2015 तक एफिडेविट दिखाकर दावा करती थी कि उन्हें बंगला, गाड़ी या सुरक्षा नहीं चाहिए।
प्रवीण शंकर कपूर ने सुझाव दिया कि राघव चड्ढा और "आप" के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस की नौटंकी बंद करें और बंगले के लिए सीधे संबंधित विभाग में आवेदन देकर पात्रता के आधार पर बंगला प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता उम्मीद करती है कि अरविंद केजरीवाल अपने सादगी के वादे को निभाते हुए अब एक या दो बेडरूम वाले फ्लैट में रहने का फैसला करें।