दिल्ली बैठक पर राजीव रंजन प्रसाद का हमला, बोले- बिहार में INDIA को डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक हुई है. इस बैठक के बाद सत्ता पक्ष जदयू ने सवाल खड़े किए हैं. 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक भी पटना में बुलाई गई है.
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ओर से जो बातें कही गई हैं खासकर सचिन पायलट द्वारा मुख्यमंत्री के चेहरे पर जो बयान दिया गया और प्रदेश अध्यक्ष को बदला जाने का कई कारण है. कहा कि ये स्पष्ट है कि कन्हैया कुमार की केंद्र में भूमिका अहम होगी. इस बात का सिर्फ बिहार में ऐलान होना बाकी है.
कांग्रेस बिहार में कुछ बड़ा करना चाहती है. हालांकि कांग्रेस का बिहार में कोई बजूद नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने राजद को सबक सिखाने का मन बना लिया है. INDIA गठबंधन पूरे देश में लगभग टूट चुका है और बिहार में सिर्फ औपचारिकता ही बाकी है.
राजीव रंजन ने कहा कि अगर राजद और कांग्रेस मिलकर भी चुनाव लड़ेगीं तो भी बिहार में डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीट आने वाली नहीं हैं. उन्होंने सैनी के बयान को लेकर कहा कि उनका बयान सही ढंग से सुनेंगे, तो पता चलेगा उन्होंने क्या कहा है? उन्होंने बड़ी भूमिका की बात कही है. वहीं, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कह दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, तो फिर नेतृत्व को लेकर कोई सवाल उठता ही नहीं है.
