Movie prime

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में अब प्रत्येक शनिवार को लगेगा जनता दरबार

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के निर्देश पर आज से प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार शुभारंभ किया गया है। जिसमें प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं दिल्ली भाजपा के सांसद लोगों के मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करेंगे। 

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज से शुरु हुआ जनता दरबार भाजपा की कार्यशैली का भाग है। जनसेवा और जनता की समस्या का समाधान करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होती है और आपने देखा होगा कि कैसे हमारे सांसद बरसात के दिनों में सड़कों पर उतरकर मदद करते हैं। हमने तय किया है कि अब से केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं कोई एक सांसद उपलब्ध रहेंगे और जनता की समस्या का समाधान करेंगे। संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करना और उस संबंध में ऊचित और सार्थक कदम उठाने का काम हमारे सांसद करेंगे। 

केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से त्रस्त है और साथ ही उनकी मूलभूत आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पा रही है। पीने के पानी से लेकर बिजली बिल को लेकर झुग्गीवाले परेशान है, सड़के टूटी है और दिल्ली कूड़ा-कूड़ा है। 4 जून के बाद से हमने संसदीय क्षेत्र संभाला भाजपा सांसद हमेशा अपने क्षेत्र में बैठ रहे हैं और लोगों के 100 फीसदी समस्या समाधान करने की कोशिश करते हैं। 

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली की समस्या का समाधान चाहे वह निगम से संबंधित हो या किसी विभाग से संबंधित हो, उसे समाधान करने का प्रयास करेंगे। साथ ही भाजपा के पदाधिकारी भी होंगे जो हमारी इसमें मदद करेंगे। दिल्ली में कोर्ट द्वारा यह तय किया गया था कि वेंडर के समय और उनकी सीमा तय की गई है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि केजरीवाल सरकार किसी भी प्रकार की इससे संबंधित कमेटी गठित नहीं की और आज भी ना ही उनका समय और ना ही स्थान तय है।