Movie prime

JDU विधायक गोपाल मंडल पर धमकी देने का आरोप, शिक्षक ने दर्ज कराया केस

 

बिहार के भागलपुर जिले में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर बरारी में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने केस दर्ज कराया है। बरारी थाना को दिए आवेदन में शिक्षक ने बताया है कि पहले 12 फिर 22 फरवरी को आरोपी हथियार लेकर आए और धमकी दी। शिक्षक का आरोप है कि विधायक ने धमकी दी है कि अगर घर खाली नहीं किया गया तो वो उनका सामान उठा कर बाहर फेंक देंगे।

सन्हौला प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित पीड़ति शिक्षक ने कहा कि 12 फरवरी की सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार व अन्य सात लोग हथियार के साथ घर पहुंचे। सभी ने पिस्तौल सटाकर मकान खाली करने की धमकी दी। वहीं मामले को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वह जमीन उस शिक्षक की नहीं है।

जिनके नाम से जमीन है, उन्होंने हमारे रिश्तेदार को रजिस्ट्री कर दी है। धमकी देने या हथियार सटाने की बात गलत है। सिर्फ खाली करने को कहा है। डीएसपी सिटी प्रथम अजय कुमार चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि विधायक गोपाल मंडल ने उनके साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की। आरोपियों ने उनके मकान में रहने वाले किराएदारों को भी हथियार सटाकर घर खाली करने की धमकी दी।

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि 12 फरवरी की घटना के बाद दोबारा 22 फरवरी को विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार, उदयकांत सिंह और उसके दो पुत्र समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार के साथ अन्य लोग हथियार से लैस होकर उनके घर पर पहुंच गए। कहने लगे कि अभी तक घर खाली नहीं किए हो, सारा सामान फेंक देंगे। शिक्षक ने जब उन लोगों का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। डीएसपी सिटी प्रथम अजय कुमार चौधरी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद हर बिंदु पर जांच की जा रही है।