Movie prime

गिरधारी यादव को JDU ने भेजा 'कारण बताओ' नोटिस, चुनाव आयोग पर टिप्पणी बनी विवाद का कारण

गिरधारी यादव को JDU ने भेजा कारण बताओ नोटिस, चुनाव आयोग पर टिप्पणी बनी विवाद का कारण

जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने सांसद गिरधारी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस चुनाव आयोग द्वारा बिहार में किए जा रहे ‘विशेष व्यापक पुनरीक्षण’ (Special Intensive Revision) को लेकर यादव द्वारा सार्वजनिक तौर पर की गई टिप्पणी के संदर्भ में जारी किया गया है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और संगठन के घोषित रुख के विरुद्ध बताया है।

नोटिस में कहा गया है कि गिरधारी यादव द्वारा मीडिया में दिए गए बयान से न केवल पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है, बल्कि इससे विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) पर लगाए गए आरोपों को अप्रत्यक्ष रूप से बल मिला है।

जेडीयू ने चुनाव आयोग के खिलाफ बोलने पर अपने सांसद गिरधारी यादव को दिया कारण बताओ नोटिस

JDU ने साफ किया है कि वह हमेशा चुनाव आयोग की निष्पक्षता और EVMs की विश्वसनीयता का समर्थन करता आया है, चाहे वह I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा रहा हो या वर्तमान में एनडीए के साथ हो। नोटिस में गिरधारी यादव के बयान को पार्टी की स्थायी नीति के खिलाफ बताया गया है।

पार्टी ने यादव से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समयसीमा में जवाब न मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, गिरधारी यादव की हालिया टिप्पणी को पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है और इसे चुनावी वर्ष में एक संवेदनशील मुद्दा मानते हुए तत्काल प्रतिक्रिया दी गई है। पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि अगर सांसद ने उचित जवाब नहीं दिया, तो कार्रवाई की सिफारिश उच्च नेतृत्व तक पहुंच सकती है।