Movie prime

झारखंड में तय हुआ महागठबंधन के सीट शेयरिंग का फार्मूला, जानें किसके खाते में कितनी सीट आयी

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र झारखंड में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर आखिरकार सहमति बन गयी है। इस बार चुनाव में, झारखंड में कांग्रेस के खाते में 7 सीटें आयी हैं। वहीं राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी JMM इस बार पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं इंडी गठबंधन के दो अन्य घटक दल, लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआइ को एक-एक सीट दी गई है। राजद को चतरा तो सीपीआइ को कोडरमा सीट ऑफर किया गया है। बताते चलें कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। इस दौरान सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर गहन चर्चा हुई है और फिर झारखंड में सीट शेयरिंग पर डील फाइनल हुई है।