Movie prime

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने लालू यादव को बताया 'अभिभावक', मुलाकात की तस्वीर साझा की

 


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर राजनीति में सक्रिय होते दिख रहे हैं। शनिवार की देर रात झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात की। हेमंत सोरेने ने लालू यादव का हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। लालू यादव से मुलाकात करने की जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी। 

मुलाकात की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'कल रात दिल्ली में राजद प्रमुख और मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय लालू यादव से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। परमात्मा आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें यही कामना करता हूं।'


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल दिल्ली में हैं। यहां वह गृह मंत्री अमित शाह के साथ होने वाली नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे। वहीं झारखंड के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गृहमंत्री से मुलाकात की, जिसमें मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना को लेकर राज्य के सभी दलों की राय से गृह मंत्री को अवगत कराया। हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें जाति आधारित जनगणना कराने हेतु मांग पत्र सौंपा।

जातीय जनगणना की मांग को CM नीतीश ने बताया सही, कहा- देश के लिए है बहुत जरूरी- https://newshaat.com/bihar-local-news/cm-nitish-told-the-demand-of-caste-census-right-said-caste/cid5334873.htm