Movie prime

झामुमो के बागी नेता जयप्रकाश वर्मा को मिली बगावत की सज़ा, पार्टी ने किया निलंबित

झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी के वरिष्ठ  नेता सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने विधायक चमरा लिंडा को भी पार्टी से निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडे द्वारा जयप्रकाश वर्मा को पत्र भेजा गया है । इसमें कहा है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में आपके द्वारा कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरीत काम किया गया है। गिरिडीह जिला समिति से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश के अनुसार आपको पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाता है।

गौरतलब है कि जयप्रकाश वर्मा ने बगावती तेवर दिखाते हुए कोडरमा से नामजदगी का पर्चा बतौर निर्दलीय दाखिल किया है। यह सीट इंडी गठबंधन के तहत भाकपा माले के खाते में गई है। भाकपा माले के उम्मीदवार विनोद सिंह ने यहां से नामांकन किया है। इंडी गठबंधन के उम्मीदवार रहते हुए जयप्रकाश वर्मा ने निर्दलीय यहां से नामांकन किया है। पार्टी ने उनके इस कदम को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें झामुमो की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधायक  चमरा लिंडा को भी लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से झामुमो के सदस्यता से निलंबित कर दिया था।