झामुमो ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, शिबू सोरेन की अगुवाई में 33 स्टार प्रचारकों की टीम तैयार
Oct 21, 2024, 22:56 IST

हालांकि शिबू सोरेन की उम्र बढ़ चुकी है, लेकिन वह अब भी पार्टी के प्रचार की कमान अपने हाथों में संभालेंगे। उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन समेत कई अन्य दिग्गज नेता प्रचार में शामिल होंगे।
स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, नलिन सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन, प्रो. स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो और सविता महतो के साथ-साथ सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, विनोद पांडेय, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य और दीपक बिरुआ का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे मिथिलेश कुमार ठाकुर, मोहन कर्मकार, अभिषेक कुमार पिंटू, जोबा मांझी, विजय हांसदा, महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्लाह खान, दशरथ गगराई और बसंत सोरेन भी प्रचार अभियान का हिस्सा होंगे।
इस मजबूत टीम में हफिजुल हसन, बेबी महतो, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, राजू गिरी, हेमलाल मुर्मू और सुनील श्रीवास्तव जैसे नाम भी जोड़े गए हैं, जो झामुमो के प्रचार को नई ऊर्जा देंगे।
