Movie prime

लालू स्वागत को तैयार, नीतीश ने भी तोड़ दी चुप्पी, जानिए क्या कहा

 

बिहार की सियायत में एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में दोबारा साथ आने का खुला ऑफर दिया। जिसके बाद से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। लालू के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने खुद प्रतिक्रिया दी है। उन्होने लालू के ऑफर को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि क्या बोल रहे हैं.. छोड़िये न।

दरअसल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब मीडिया ने लालू के बयान का जिक्र करते हुए सवाल किया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या बोल रहे हैं.. छोड़िये न। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा था कि उनके दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हैं, और वह चाहें तो साथ आ सकते हैं। नीतीश कुमार भले ही भाग जाते हैं, लेकिन हमने उन्हें माफ कर दिया है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव के बयान पर कहा कि आप उनसे यह पूछते रहते हैं, वह और क्या कहेंगे? ऐसा उन्होने आप सभी को शांत करने के लिए कहा है। आपको बता दें बीते कई दिनों से नीतीश कुमार पर तेजस्वी हमलावर हैं। नए साल पर बधाई देने के साथ तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब थक गए हैं। इस साल नीतीश सरकार की विदाई तय है। नए साल पर नई सरकार बनने की बात कही थी।

वहीं एनडीए के नेताओं ने भी लालू यादव के बयान पर तंज कसा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार तो लालू यादव की नस-नस जानते हैं। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि लालू यादव मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। उनके ऑफर का सीएम नीतीश कुमार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है।