Movie prime

राजभवन मार्च पर निकले लेफ्ट-कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोका, सड़क पर बैठे

 

पटना में BPSC 70वी पीटी को रद्द करने को लेकर लगातार अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। गर्दनीबाग में धरना का आज 14वां दिन है। छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले और कांग्रेस के विधायक राजभवन मार्च कर रहे हैं । मार्च के दौरान लेफ्ट-कांग्रेस के विधायकों के साथ पुलिस की झड़प हुई है।

बीपीएससी मुद्दे पर पटना में राजभवन मार्च पर निकले विधायकों को पुलिस ने रोका है। चुनाव आयोग कार्यालय के पास विधायक धरना पर बैठ गए हैं। मार्च पर निकले नेताओं ने कहा कि सरकार की छात्रों की बात नहीं सुन रही है। सरकार की नींद तोड़ने के लिए ही वो सड़क पर उतरे हैं।

बीपीएससी छात्रों के मुद्दे पर बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर पर जब प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी बात रखी है तब थोड़ा सा समय देना चाहिए। समय देना चाहिए कि मुख्य सचिव के स्तर पर क्या निर्णय होता है और जो भी निर्णय होगा वो छात्रों के हित में होगा।

बिहार प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ राजद का नैतिक समर्थन है और हमेशा रहेगा। राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चुप्पी साधे हुए है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के दो पत्रों का जवाब तक नही दिया गया है। लोकतंत्र में यह स्थिति बेहद चिन्ताजनक है। मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शक्ति सिंह यादव ने ये बातें कही। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थियों से सबूत मांगे जाने की निंदा की और सवाल किया कि क्या बिना सबूत के ही एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा स्थगित की गई है। राजद चुप नही बैठेगी, सत्ता प्रतिष्ठान का कान पकड़कर अभ्यर्थियों की मांगों को मनवाएगी।