लोबिन हेंब्रम का झामुमो से मोहभंग, भाजपा में शामिल होकर आदिवासियों के हक की लड़ाई का किया ऐलान
बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और सीता सोरेन भी मौजूद रहे। लोबिन हेंब्रम ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आज का दिन उनके जीवन में महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लिए ईमानदारी और निष्ठा से काम किया, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।
लोबिन ने बताया कि शिबू सोरेन ने उन्हें राजनीति के गुर सिखाए और हमेशा कहा कि गलत के खिलाफ आवाज उठाओ। उनके साथ चंपाई सोरेन भी झामुमो को एक ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध थे, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासियों के हितों की अनदेखी की। उन्होंने शराब नीति का विरोध करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने छत्तीसगढ़ मॉडल लागू कर राज्य में शराब व्यापार को बढ़ावा दिया, जबकि गुरुजी हमेशा शराब से दूर रहने की नसीहत देते थे।
साथ ही लोबिन हेंब्रम ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आदिवासियों की जमीन पर उनका कब्जा हो रहा है। बांग्लादेशी युवक आदिवासी लड़कियों से शादी कर मुखिया बन रहे हैं और सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही हालात बने रहे तो आदिवासी समुदाय का पतन निश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे आदिवासी और मूलवासी समुदाय के हक और अधिकारों की लड़ाई भाजपा के मंच से लड़ेंगे।