Movie prime

मुंबई में नीतीश कुमार ने कहा- देश में कभी भी लोकसभा का हो सकता है चुनाव, इसके लिए सभी को रहना होगा अलर्ट

 

मुंबई में चलने वाली इंडिया गठबंधन के दूसरे दिन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो इस बार केंद्र की सरकार में है वो हारेंगे. नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के दलों को सतर्क करते हुए कहा कि देश में कभी भी लोकसभा का चुनाव हो सकता है और इसके लिए सभी को अलर्ट रहना होगा.

मुंबई की बैठक में सीएम नीतीश कुमार

आपको बता दें कि नीतीश ने इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में इशारा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार काम कम करती है, लेकिन उनके बारे में ज्यादा छपता है. बीजेपी देश के इतिहास को बदलना चाहती है. हम इतिहास को बदलने नहीं देंगे. इस बार वो हारेंगे, और वो हटेंगे. बिना काम किए ही केंद्र की तारीफ हो रही है. वे जगह-जगह जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं और जो राज्य की सरकारें हैं उनका कोई नाम नहीं हो रहा है.

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ये लोग बहुत कोशिश करते रहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम कुछ इधर-उधर हो जाए लेकिन देश तो सभी का है. सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है. सब लोगों को साथ लाने के लिए कोशिश किए, सभी लोग बात को समझे और साथ आ गए. अब चाहते हैं कि तेजी से काम हो. अब कोई ठिकाना नहीं है और चुनाव समय से पहले भी हो सकता है इसलिए हमलोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा. बाकी कई लोगों को जिम्मेवारी दे दी गई है. जाते जाते नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर कहा कि अब जब हमलोग एकजुट हो गए हैं तो हमारे काम के बारे में भी थोड़ा लिखते रहिएगा.