AIMIM के पत्र का मनोज झा ने दिया जवाब, बिहार चुनाव न लड़ने की दी सलाह

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। AIMIM द्वारा महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताते हुए लालू प्रसाद यादव को भेजे गए पत्र के जवाब में राजद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर AIMIM को चुनाव मैदान में न उतरने की सलाह दी है।
मीडिया से बातचीत में मनोज झा ने कहा, “ओवैसी साहब का मूल आधार हैदराबाद है। बिहार में उनके चुनाव लड़ने से क्या असर होता है, यह खुद ओवैसी साहब और उनके सलाहकार जानते हैं। अगर सच में आपकी मंशा है कि भाजपा की अधिनायकवादी और नफरत की राजनीति को शिकस्त दी जाए, तो कई बार चुनाव न लड़ने का निर्णय भी एक सार्थक राजनीतिक कदम हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि वे इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।”

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी AIMIM के पत्र की एक तस्वीर अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा की और जनता से यह पूछते हुए राय मांगी कि क्या AIMIM को महागठबंधन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
जब मीडिया ने मनोज झा से पूछा कि क्या सेक्युलर ताकतों के बीच सीटों का सही बंटवारा विपक्ष को मज़बूती देगा, तो उन्होंने जवाब दिया, “चुनाव में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब मैदान में न उतरने का फैसला भी नेतृत्व को मज़बूत करता है। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की राजनीति को एक नई दिशा दी है। मैं ओवैसी साहब से आग्रह करूंगा कि वे इस गंभीर चुनावी परिस्थिति को समझें, क्योंकि यह चुनाव सिर्फ बिहार ही नहीं, देश की राजनीति की दिशा तय करेगा।”
गौरतलब है कि AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखकर 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी। अब इस पर सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है।