गढ़वा विधानसभा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया
Updated: Oct 21, 2024, 15:11 IST
गढ़वा विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया है। वह ओपन जीप पर सवार होकर समाहारणालय पहुंचे, जहां उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। नामांकन के दौरान "मिथिलेश ठाकुर जिंदाबाद" के नारों से माहौल गूंज उठा। नामांकन से पहले ठाकुर गढ़देवी मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया और जीत की कामना की।
गौरतलब है कि गढ़वा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। भाजपा की तरफ से सत्येंद्र तिवारी चुनावी मैदान में हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार गिरिनाथ सिंह भी चुनौती पेश कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मिथिलेश ठाकुर के नामांकन में शामिल होने वाले थे, लेकिन रांची में राजद नेता तेजस्वी यादव और माले के नेताओं के साथ उनकी बैठक होने के कारण वे नहीं पहुंच सके।