Movie prime

क्रिकेट में पकिस्तान की जीत पर मुस्लिम बजाते हैं ताली, JDU विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने इस बार भारत के मुसलमानों को लेकर अजीबोगरीब किस्म का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होता है और पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो यहां के मुसलमान पटाखे फोड़ने लगते हैं. 

अपनी हरकतों और बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले जेडीयू से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बोल लगातार - बिगड़ जाते हैं। अब उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच के परिणाम को - लेकर विवादित बयान दिया है। गोपाल मंडल मंगलवार को नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां विधायक ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल से आपसी दुश्मनी समाप्त होती है। जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता है तो दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में तालमेल बिठा लेते हैं। अगर भारत जीतता है तो हिंदू पटाखे फोड़ने लगते हैं और पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुसलमान भी पटाखे फोड़ने लगते हैं। उनके बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.